मधुबनीः काउंटिंग हॉल में मोबाइल के प्रयोग पर रोक रहेगी. मोबाइल, आई पैड, लैपटॉप या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक यंत्र जो ऑडियो वीडियो का रिकॉर्ड कर सके उसे मतगणना केंद्र पर ले जाने पर रोक रहेगी.
सिर्फ चुनाव आयोग के ऑब्जर्बर इसके अपवाद रहेंगे. लेकिन चुनाव आयोग के निर्देश पर मतगणना के लिये जेनेसिस को विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से काउंटिंग डाटा ट्रांसमिट करने की
अनुमति होगी.
मतगणना की होगी वीडियोग्राफी
पूरी मतगणना प्रक्रिया की शुरू से अंत तक वीडियोग्राफी होगी. मतगणना से संबंधित सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी होगी. वीडियोग्राफी की तिथि व समय भी अंकित रहेगी.
मंत्री नहीं बनेंगे काउंटिंग एजेंट
भारत सरकार या राज्य सरकार के कोई भी मंत्री या राज्य मंत्री या उप मंत्री काउंटिंग एजेंट नहीं बन सकेंगे. सिर्फ प्रत्याशी रहने पर उन्हें काउंटिंग हॉल में जाने की अनुमति मिलेगी.
अनुशासन का करेंगे अनुपालन
काउंटिंग के दौरान मतगणना केंद्र में रहने वाले सभी को अनुशासन का पालन करना होगा. आरओ इसे सुनिश्चित करेंगे. कोई भी बिना आरओ की अनुमति के न तो काउंटिंग हॉल में प्रवेश करेंगे न बाहर आयेंगे. काउंटिंग स्टाफ भी चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद ही आरओ की अनुमति के बाद हॉल से निकलेंगे. सिगरेट पीने पर रोक रहेगी. काउंटिंग वेन्यू में नो स्मोकिंग के नियम का पालन किया जायेगा.
कैसा होगा मतगणना केंद्र
चुनाव आयोग के दिश निर्देश के अनुसार ही मतगणना केंद्र बनेंगे. सभी विधान सभा के लिये अलग अलग काउंटिंग हॉल होंगे. सभी काउंटिंग हॉल के लिये अलग अलग प्रवेश द्वार व निकासी द्वार होंगे. चुनाव आदेश के निर्देश के अनुसार ही टेबल लगेंगे व एजेंटों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी. ऑब्जर्वर के द्वारा प्रमाणित करने के बाद ही बोर्ड पर हर राउंड का रिजल्ट लिखा जायेगा.
बनेगा मीडिया सेंटर
मीडिया सेंटर भी स्थापित होगा जहां मीडियाकर्मी को आवश्यक जानकारी अधिकारी देंगे. निर्धारित समय व संख्या में मीडियाकर्मी को अल्प अवधि के लिये मीडिया सेंटर के अधिकारी काउंटिंग हॉल का विजिट करा सकते हैं. पर यह विजिट काफी कम समय का होगा.
रहेंगे माइक्रो ऑब्जर्वर
चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी मतगणना केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी रहेंगे. ये डाटा इंट्री पर नजर रखेंगे. प्रिंट आउट को भी चेक करेंगे. सभी काउंटिंग स्टाफ के पास फोटो पहचान पत्र होंगे. काउंटिंग अनवरत चलेगा. काउंटिंग हॉल में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति नहीं रहेंगे.
क्या कहना है चुनाव आयोग का
भारत निर्वाचन आयोग के सचिव ने मतगणना के संबंध में विस्तार से दिशा निर्देश भी भेजी है. बिहार के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव आयोग के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिये सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है.