मधुबनीः झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर आज पुनर्मतदान होगा. इस आशय का पत्र निर्वाचन अधिकारी बिहार ने झंझारपुर के निर्वाची पदाधिकारी को दिया है. 30 अप्रैल को हुए मतदान में झंझारपुर क्षेत्र के खजाैली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 35 पर पुनर्मतदान का निर्देश वहां के निर्वाची पदाधिकारी व चुनाव आयोग के प्रेक्षक के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने किया है.
ज्ञात हो कि मतदान केंद्र संख्या 35 हरिजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय बासोपट्टी में है. निर्वाची पदाधिकारी झंझारपुर गुप्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि उक्त मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी ने मॉक पोल के बाद इवीएम से उसे हटाया नहीं था. मॉक पोल वाला बटन दबाने के बाद मतदान शुरू करा दिया गया था. इसी को देखते हुए उक्त मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान के लिए चुनाव आयोग को लिखा गया था.