जालान कॉलेज दरभंगा ने बिरौल को हराया, अगले राउंड में किया प्रवेश
सकरी/पंडौल : विश्वविद्यालय स्तरीय इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट द्वारा आयोजित लीग मैच में जेके कॉलेज बिरौल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया़ निर्धारित 20 ओवरों में बिरौल ने पांच विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाया़ बिरौल की ओर से सर्वाधिक अरमान ने 52 व शिव कुमार नाबाद रहकर अपनी टीम के लिए […]
सकरी/पंडौल : विश्वविद्यालय स्तरीय इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट द्वारा आयोजित लीग मैच में जेके कॉलेज बिरौल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया़ निर्धारित 20 ओवरों में बिरौल ने पांच विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाया़ बिरौल की ओर से सर्वाधिक अरमान ने 52 व शिव कुमार नाबाद रहकर अपनी टीम के लिए 46 रनों का योगदान दिया़ जालान कॉलेज की ओर से अमित कुमार ने 4 ओवर में 1 मेडन व 22 रन देकर 2 विकेट लिया़
वहीं जवाब में खेलने उतरी आरडी जालान कॉलेज दरभंगा की टीम ने 19 ओवर व 1 गेंद में 7 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया़ टीम की ओर से सुभाष ने 60 व राशीद ने 35 रन बनाया़ बिरौल की ओर से इमरान, तकी व अरमान ने 2-2 विकेट लिया़ इस तरह से जालान कॉलेज दरभंगा की टीम अगले चक्र में प्रवेश कर गई़ वहीं दूसरे मैच में एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाया़ रवि ने 41 व आरिफ ने 35 रन का योगदान दिया़ समस्तीपुर कॉलेज टीम की ओर से मनीष ने सर्वाधिक पांच विकेट लिया़ वहीं समस्तीपुर की टीम निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए
19 ओवर व 4 गेंद में सभी विकेटों को खोकर महज 111 रन ही बना सकी़ इस तरह एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय की टीम ने समस्तीपुर कॉलेज को 38 रनों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया़ पहले इनिंग में नवीन गुप्ता व अनिल कुमार ने एवं दूसरे मैच में सुरेन्द्र सिंह व कालीचरण ने अंपायर की भूमिका निभाई़ मैंच के सफल संचालन मे प्रधानाचार्य डाॅ. हेमनारायण महतो,संयोजक प्रो. एस के शर्मा, पीटीआइ एम आइ खान, डाॅ.आर पी प्रसाद सहित कई कर्मी शामिल हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










