ट्रक से कुचल कर मां-बेटे की हुई मौत
29 Oct, 2017 2:05 am
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन मृतक महिला व बच्चे की नहीं हुई पहचान फुलपरास (मधुबनी) : अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 57 पर शनिवार की अहले सुबह गाड़ाटोल के पास ट्रक ने एक महिला व उनके पांच वर्षीय बच्चे को कुचल डाला. मां-बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद […]
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
मृतक महिला व बच्चे की नहीं हुई पहचान
फुलपरास (मधुबनी) : अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 57 पर शनिवार की अहले सुबह गाड़ाटोल के पास ट्रक ने एक महिला व उनके पांच वर्षीय बच्चे को कुचल डाला. मां-बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक के साथ भागने में सफल रहा. मृत महिला व बच्चे की पहचान नहीं हुई है. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एनएच 57 को जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल
ट्रक से कुचल कर
पर पहुंच लोगों को समझा-बुझा कर शांत करने की कोशिश की. लेकिन, इससे भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. जाम के कारण पांच किलोमीटर तक सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाने से यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. सूचना मिलने के बाद एसडीओ कमर आलम, डीएसपी उमेश्वर चौधरी, घोघरडीहा बीडीओ अजित कुमार, फुलपरास थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद, झंझारपुर पुलिस निरीक्षक सनोवर खान,
घोघरडीहा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों से बात कर दो घंटा बाद सड़क जाम को हटाया. प्रदर्शनकारी पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा और खोपा चौक से सिजौलिया तक एनएच 57 सड़क की दोनों ओर सर्विस सड़क निर्माण कराने की मांग कर रहे थे. एसडीओ ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पदाधिकारी से बात कर एक प्रस्ताव अनुमंडल कार्यालय के द्वारा भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को मुआवजे की राशि दी जायेगी. थानाध्यक्ष ने दोनों की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी भेज दिया गया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










