12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने पेंशनधारी को भी लंबित राशि अब खाता के जरिये होगी भुगतान

राजनगर : प्रखंड क्षेत्र में पेंशनधारियों के खाते में नहीं भेजा जा रहा. विभागीय निर्देशानुसार सभी पुराने एवं नये पेंशन धारियों को अपना अपना खाता खुलवा कर आधार कार्ड की प्रतिलिपि पंचायत के माध्यम से प्रखंड को सौंपना था. पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सेवक ने सूची प्रखंड को सौंप दी . आंशिक रूप से […]

राजनगर : प्रखंड क्षेत्र में पेंशनधारियों के खाते में नहीं भेजा जा रहा. विभागीय निर्देशानुसार सभी पुराने एवं नये पेंशन धारियों को अपना अपना खाता खुलवा कर आधार कार्ड की प्रतिलिपि पंचायत के माध्यम से प्रखंड को सौंपना था. पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सेवक ने सूची प्रखंड को सौंप दी . आंशिक रूप से खाता पर पेंशन आया भी, लेकिन अधिकांश लोग अभी तक पेंशन की राशि से वंचित है . पेंशनधारियों का नाम, पता एवं खाता नंबर गलत कर दिया गया है.

जिसके कारण लोगों को प्रखंड एवं बैंक का चक्कर लगाना पर रहा है. वहीं पटवारा उत्तरी व दक्षिणी पंचायत के पुरानी पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है. जब अन्य पंचायतों में पेंशन का भुगतान किया गया तो दोनों पंचायतों के लोगों ने प्रखंड कार्यालय से पता लगाया तो पता चला कि पंचायत सेवक के पास राशि दे दी गई है. पट्वारा दक्षिण के लोगों ने प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया . धरना के बाद दक्षिणी पंचायत को कुछ लोगों का पेंशन भुगतान किया गया . कुछ लोग अभी भी पेंशन के लाभ से वंचित है .

वहीं पटवारा उत्तरी पंचायत के पेंशन धारी देवेंद्र ठाकुर , प्रमिला देवी, बिंदेसर ठाकुर, चंदेश्वर ठाकुर, महेश ठाकुर, उर्मिला देवी, महादेव मंडल, जागेश्वर ठाकुर के साथ अन्य लोगों ने बताया कि यहां के किसी भी पेंशन धारियों को पेंशन नहीं दी गयी .इसके बारे में जब हमने प्रखंड के प्रधान लिपिक से जानकारी मांगी तो उन्होंने ने बताया कि पंचायत सेवक से उक्त राशि वापस ले कर जिला को लौटा दिया गया है. सभी लाभार्थी का खाता से ही भुगतान किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें