शहर में 40 लाठी बल की जरूरत क्यूआरटी की दो टीमें गठित
मधुबनी : दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार को संपन्न कराने के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं. पूजा पंडालों में स्थायी रूप से पुलिस एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. किसी तरह के आकस्मिक घटना से निबटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम […]
मधुबनी : दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार को संपन्न कराने के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं. पूजा पंडालों में स्थायी रूप से पुलिस एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. किसी तरह के आकस्मिक घटना से निबटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम की दो टीमों का गठन किया है.
क्यूआरटी की एक टीम समाहरणालय के नियंत्रण कक्ष में रहेगी. वहीं दूसरी टीम को पुलिस केंद्र में सुरक्षित रखा गया है. क्यूआरटी टीम में लाठी बल, सशस्त्र बल एवं टीयर गैस से लैस 21 जवान व अधिकारी रहेंगे. सोमवार को क्यूआरटी टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार ने पुलिस केंद्र में जवानों को लाइन अप कर रहे थे. मेजर जयकांत साव ने कहा कि आपात स्थिति से निबटने के लिए क्यूआरटी टीम सदैव तैयार रहेगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










