ePaper

सभी प्रकार के नशे से दूर होने पर ही समझा जायेगा पूर्ण नशाबंदी : डीएम

27 Jun, 2017 9:39 am
विज्ञापन
सभी प्रकार के नशे से दूर होने पर ही समझा जायेगा पूर्ण नशाबंदी : डीएम

मधुबनी : सदर अस्पताल के सभा कक्ष में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मद्य निषेध दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का उद्घाटन जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, सीएस डाॅ. अमर नाथ झा, एसडीएम अभिलाषा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि […]

विज्ञापन
मधुबनी : सदर अस्पताल के सभा कक्ष में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मद्य निषेध दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का उद्घाटन जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, सीएस डाॅ. अमर नाथ झा, एसडीएम अभिलाषा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार में शराब बंदी सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. लेकिन बिहार की आम अवाम ने सरकार के इस फैसले को पूरा समर्थन देते हुए इसे सफल बनाया. उन्होंने कहा कि पूर्ण नशा बंदी तभी संभव होगा जब किसी भी प्रकार के नशा को समूल समाप्त कर दिया जाय. उन्होंने इन्जेक्टवल नशा का सेवन करने वालों की भी पहचान किये जाने की अपील की.
श्री अशोक ने सदर अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र को प्रतिदिन खोलने व इससे संबंधित मासिक प्रतिवेदन प्रतिमाह उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. ताकि नशा मुक्ति केंद्र की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके. कहा कि बासोपट्टी की घटना की पुनरावृति नहीं होने दी जायेगी. प्रशासन चिकित्सक, नर्स, कर्मियों को पूरी सुरक्षा प्रदान करेगा. नशा मुक्ति केंद्र में मरीजों की कमी पर उन्होंने कहा कि इससे यह नहीं समझना चाहिए की नशा पर पूर्णतया लगाम लग गया है. बल्कि शराब के अन्य विकल्पों के रूप में लेने वाले नशा पर ध्यान केंद्रित करें. सीएस डाॅ. अमर नाथ झा ने कहा कि मादक पदार्थ का सेवन सामाजिक, आर्थिक व मानसिक रूप से व्यक्ति पर प्रभाव डालता है.
इसके सेवन से जहां व्यक्ति पर प्रभाव डालता है. इसके सेवन से जहां व्यक्ति को कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है. वहीं ऐसे लोगों को समाज में भी उपेक्षा का शिकार होना पड़ता है. नशा कोई भी हो इसका मानव जीवन पर दुष्प्रभाव अवश्य पड़ता है.
कार्यशाला में एसडीओ अभिलाषा नारायण शर्मा, एसडीपीओ ए के पांडेय, वरीय उपसमाहर्ता विनोद कुमार पंकज, एसीएमओ डॉ़ आरडी चौधरी, डीपीआरओ जयशंकर प्रसाद, डॉ़ सीके सिंह, डॉ़ डीएस मिश्रा, डॉ़ मुकेश कुमार, डॉ़ निशांत कुमार, डॉ़ गार्गी सिन्हा, डॉ़ सुप्रिया, कर्मी संगीत कुमार, संतोष कुमार, सूरज कुमार, ब्रजेश कुमार, राम विनय सिंह सहित दर्जनों ए ग्रेड व एएनएम मौजूद थे. कार्यक्रम का सफल मंच संचालन यूनिसेफ के एसएमसी प्रमोद कुमार झा ने किया.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar