वार्ड दो का हाल. घरों में घुसा पानी
Advertisement
अब पंपिंग सेट से निकाल रहे पानी
वार्ड दो का हाल. घरों में घुसा पानी नहीं हो रही घरों से पानी निकालने की पहल मधुबनी : शहर में बीते दिनों हुई बारिश के बाद जलजमाव से अब तक लोगों को निजात नहीं मिल पायी है. लोग बेहाल हैं पर प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. मानो किसी प्रकार की कोई समस्या ही नहीं […]
नहीं हो रही घरों से पानी निकालने की पहल
मधुबनी : शहर में बीते दिनों हुई बारिश के बाद जलजमाव से अब तक लोगों को निजात नहीं मिल पायी है. लोग बेहाल हैं पर प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. मानो किसी प्रकार की कोई समस्या ही नहीं है. पर अब समस्या से निजात पाने की पहल खुद बस्ती के लोगों ने ही शुरू कर दी है. शहर में कई ऐसी कॉलोनियां हैं जहां पर बीते दस-पंद्रह दिनों से पानी जमा है. घरों में पानी घुसा हुआ है. सड़ांध से हाल बेहाल है. पर प्रशासन इसको लेकर कोई पहल नहीं कर रहा है. वार्ड दो के संतुनगर मुहल्ला में सालों से जल जमाव की परेशानी से लोग परेशान रहे हैं. पर जब कभी बारिश होती है यह परेशानी अधिक हो जाती है.
लोगों के घरों में पानी महीनों तक लगा रहता है. कर्इ बार लोगों ने आंदोलन भी किया. पर अब तक इन्हें कुछ भी लाभ नहीं हो सका. दरअसल लोगों के घरों से करीब तीन फीट ऊंचा नाला बना दिया गया है. इस कारण बारिश के पानी की निकासी सुगमता से नहीं हो पाती है. बीते तीन-चार दिन पहले हुई बारिश का पानी अब तक नहीं निकल सका है. ऐसे में अब लोगों ने पंपिंग सेट लगा कर पानी निकालना शुरू कर दिया है. पर इसमें भी लोगों को परेशानी हो रही है. मुहल्ला बड़ा होने के कारण हर दिन चार से पांच घंटा तक पंपिंग सेट से पानी की निकासी करते हैं. पर फिर बारिश हो जाती है या नाले का पानी ही मुहल्ले में आ जाता है. और समस्या उसी प्रकार रह जाती है.
जल्द ही बोर्ड में इस योजना को रखा जायेगा और इसे स्वीकृत कराने के बाद काम शुरू करने की पहल की जायेगी.
जटाशंकर झा, कार्यपालक पदाधिकारी
इस समस्या को वे सदन में उठायेंगे. समस्या के निदान की पहल हर हाल में की जायेगी. जनता से चुनाव में किये गये वायदे को पूरा करने की कोशिश की जायेगी.
विनीता देवी, नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement