झंझारपुर. अनुमंडल के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पैसा की लेनदेन, भूमि विवाद और आपसी विवाद में हुई मारपीट में 6 महिला सहित 10 लोग घायल हो गए. परिजनों ने घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में रुद्रपुर थाना के महरैल गांव निवासी 33 वर्षीय रामलाल चौपाल, 32 वर्षीय बबीता देवी, 62 वर्षीय सुदामा देवी, 18 वर्ष से नंदनी कुमारी, 38 वर्षीय ललित मंडल और 25 वर्षीय नंदू चौपाल शामिल है. इस मामले मे रुद्रपुर थाना के थाना अध्यक्ष आयशा कुमारी ने बताया कि रुपये पैसा के लेनदेन को लेकर मारपीट हुई है. पीड़ित पक्षों के द्वारा आवेदन आया है. आवेदन के आलोक में प्राथमिक की जा रही है. वहीं झंझारपुर आरएस थाना के बेरमा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में तीन महिला घायल है. जिसमें 20 वर्षीय सजना देवी, 25 वर्षीय अंजू देवी और 50 वर्षीय सरिता देवी शामिल है. जबकि लखनौर थाना के कछुआ गांव में पड़ोसी ने 68 वर्षीय काशीनाथ ठाकुर को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिये मधुबनी सदर अस्पताल रेफर किया गया. लखनौर थाना अध्यक्ष रेणु कुमारी बताया कि होने की सूचना है. वहीं आरएस थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया मारपीट का आवेदन थाना नहीं आया है, आने के उपरांत प्राथमिक की दर्ज की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है