10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेंगू से पीड़ित युवक की पटना में इलाज के दौरान मौत, दूसरे का चल रहा है इलाज

प्रखंड क्षेत्र की विषवाड़ी पंचायत के वार्ड नंबर दस झंझरी में डेंगू बीमारी से 45 वर्षीय सुनील कुमार यादव उर्फ टुनटुन यादव की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी.

ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र की विषवाड़ी पंचायत के वार्ड नंबर दस झंझरी में डेंगू बीमारी से 45 वर्षीय सुनील कुमार यादव उर्फ टुनटुन यादव की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी. शुक्रवार को उनका संस्कार किया गया. जानकारी के अनुसार सुनील कुमार यादव उर्फ टुनटुन यादव बीते कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थे. इलाज के बाद भी सुधार नहीं होने पर खून जांच करायी गयी. जांच रिपोर्ट में डेंगू बीमारी निकलने पर पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ते देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. पटना पहुंचने के बाद इलाज शुरू होने से पहले ही सुनील कुमार यादव उर्फ टुनटुन यादव ने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, मृतक सुनील कुमार यादव उर्फ टुनटुन यादव के सगे चाचा भी डेंगू बीमारी की चपेट में आ गये हैं. उनका इलाज चल रहा है. इस बात की जानकारी मिलते ही अनुमंडलीय अस्पताल उदाकिशुनगंज से मेडिकल टीम पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. लोगों से पूछताछ की. स्वास्थ्य विभाग वरीय अधिकारी के आदेश पर रविवार को पीड़ित टोले में दवाई का छिड़काव कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel