बिहारीगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत हथिऔधा पंचायत कचरा भवन के निकट गुरुवार को एक युवक अधमरा मिला. ग्रामीणों व परिजनों ने युवक को अस्पताल ले गया. युवक की पहचान लक्ष्मीपुर लालचंद कमला कुंड वार्ड संख्या सात निवासी रामचंद्र शाह के 24 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार को रूप में हुई. युवक के माता नीलम देवी ने पुलिस को शिकायत दर्ज की है कि बुधवार की रात्रि मेरा पुत्र शाम में घर से मेला देखने पकिलपार गया था. इसी दौरान कुछ घंटे बाद मधुकरचक परमानपुर टोला के बबलू यादव और मिथुन यादव ने मिलकर मेरे पुत्र को अपहरण कर हत्या की नीयत से मारपीट किया. मारपीट कर दूसरे पंचायत में अधमरी करके फेंक दिया. रात्रि में ही फोन पर धमकी मिल की एक लाख रुपये लेकर आओ नहीं, तो तुम्हारे पुत्र का हत्या कर देंगे. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद नीतीश को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष कृष्णा सिंह ने बताया कि युवक के परिजनों ने शिकायत दर्ज करायी है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

