15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छता कर्मी हर घर से नियमित रूप से कचरे का करें उठाव

स्वच्छता कर्मी हर घर से नियमित रूप से कचरे का करें उठाव

चौसा.

प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को बीडीओ सरीना आजाद की अध्यक्षता में प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव व स्वच्छता पर्यवेक्षकों की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें स्वच्छता अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने निर्देश दिया कि स्वच्छता कर्मी हर घर से नियमित रूप से कचरे का उठाव करें, तभी प्रखंड स्वच्छ च सुंदर बन सकेगा. बीडीओ ने कहा कि ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिदिन एक रुपये के हिसाब से महीने में 30 रुपये स्वच्छता शुल्क वसूल किया जाय. जिस घर से शुल्क लिया जाय, साथ ही उनके घर पर रसीद अवश्य दी जाय, ताकि लोगों को भरोसा हो कि उनका दिया गया. पैसा सरकारी खाते में जमा होगा. उन्होंने निर्देश दिया कि जिस वार्ड में सुबह कचरा उठाव किया जाता है, वहां की तस्वीर लेकर प्रखंड स्तरीय व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट करें, ताकि कार्यप्रणाली की निगरानी सुनिश्चित हो सके.

बैठक में निर्देश दिया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में कचरा उठाव, डब्लूपीयू, सोख्ता गड्ढा सहित अन्य कार्यों की अद्यतन जानकारी एक सप्ताह के भीतर पंचायत सचिव को उपलब्ध करायी जाय. फेज-1 और फेज-2 में चिन्हित पंचायतों में ई-रिक्शा, पेडल रिक्शा, डस्टबिन व स्वच्छता किट आदि से संबंधित कार्य एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया. अगली बैठक में सभी कार्यों की प्रगति रिपोर्ट व पंजी प्रस्तुत करने को कहा. बैठक में प्रखंड समन्वयक अमर कुमार, पंचायत सचिव अजीत कुमार, हिमांशु कुमार, सिकंदर दास, स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय कुमार, यासीर हामिद, नित्यानंद कुमार, मोहम्मद अली, सुमन कुमार, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, मो शमशाद अंसारी, नफीस आलम, राम जीवन कुमार, विकास कुमार, नवीन कुमार, रतन कुमार, राहुल कुमार यादव, कार्यपालक सहायक अमर कुमार पासवान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel