मधेपुरा. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 25 लाख महिला लाभुकों के खाते में 2500 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण किया. प्रत्येक महिला लाभुक को 10-10 हजार रुपये की राशि सीधे बैंक खाते में दी गयी. कार्यक्रम में जिलेभर से आयी जीविका की 250 से अधिक दीदियों ने हिस्सा लिया. मौके पर विधायक निरंजन कुमार मेहता, पूर्व मंत्री सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष रमेश ऋषिदेव, जिलाधिकारी तरणजोत सिंह, उप विकास आयुक्त अनिल बसाक, सीनियर डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक नील कमल चौधरी आदि मौजूद थे. जीविका की दीदियों से संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक पहल है. इस राशि का उपयोग जीविकोपार्जन गतिविधियों जैसे पशुपालन, लघु व्यवसाय, कुटीर उद्योग और अन्य स्वरोजगार कार्यों में करना चाहिए. इससे न सिर्फ महिलाओं की आमदनी बढ़ेगी बल्कि उनका परिवार भी आत्मनिर्भर बनेगा. विधायक निरंजन कुमार मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है कि गांव-गांव की महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हों. वही, पूर्व मंत्री रमेश ऋषिदेव ने महिलाओं को प्रेरित किया कि वे इस राशि का सही दिशा में प्रयोग कर समाज में उदाहरण प्रस्तुत करें. अधिकारियों ने बताया योजना का महत्व डीएम ने कहा कि यह योजना महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने वाली है. उन्होंने उपस्थित दीदियों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन हर कदम पर उनके साथ है. उप विकास आयुक्त अनिल बसाक ने कहा कि योजना से महिलाओं में आत्मनिर्भरता आएगी और सामाजिक सम्मान भी मिलेगा. अधिकारी और जीविका दीदियां रहीं मौजूद कार्यक्रम में जीविका परियोजना से जुड़े पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. इनमें प्रबंधक सामाजिक विकास अमितेश कुमार, प्रबंधक संचार पद्माकर मिश्र, प्रबंधक अनुश्रवण एवं मूल्यांकन दयानंद दास, प्रबंधक गैर कृषि संदीप कुमार, प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण मुर्तजा अली, प्रबंधक अधिप्राप्ति देवाशीष जायसवाल, प्रबंधक वित्त राकेश कुमार, प्रबंधक सामुदायिक वित्त, प्रशिक्षण अधिकारी मंजर हसन, प्रबंधक संस्था निर्माण कुलदीप कुमार आदि शामिल थे.वहीं जीविका दीदियों में सिम्पी कुमारी, प्रीति कुमारी, खुशी कुमारी और नेहा कुमारी विशेष रूप से मौजूद रहीं. सभी ने एक स्वर में कहा कि यह राशि उनके जीवन को नई दिशा देगी और परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

