9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने शराब कारोबारियों के खिलाफ खोला मोर्चा, शराब बरामद

शंकरपुर : एक तरफ जहां पूरे भारत में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के दौरान बिहार के डीजीपी के द्वारा शराब माफियाओं पर पुलिस प्रशासन को विशेष ध्यान देने का निर्देश पिछले दिनों दिया गया था. लेकिन शंकरपुर पुलिस डीजीपी का इस आदेश का कितना अमल करते है जिसका जीता जागता उदाहरण थाना क्षेत्र के […]

शंकरपुर : एक तरफ जहां पूरे भारत में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के दौरान बिहार के डीजीपी के द्वारा शराब माफियाओं पर पुलिस प्रशासन को विशेष ध्यान देने का निर्देश पिछले दिनों दिया गया था. लेकिन शंकरपुर पुलिस डीजीपी का इस आदेश का कितना अमल करते है जिसका जीता जागता उदाहरण थाना क्षेत्र के हरिराहा बाली टोला में सोमवार को देखने के लिए मिला है. जानकारी के अनुसार शराब निर्माण व शराब पीकर मारपीट करने की सूचना रविवार को बाली टोला के कुछ लोगों के द्वारा शंकरपुर थाना पुलिस को दिया गया था. सूचना पर शंकरपुर पुलिस ने बाली टोला शराब निर्माताओं के यहां पहुंच कई शराब भट्टी को तोड़फोड़ कर चले आये थे.

पुलिस के क्रिया कलाप से आक्रोशित होकर महिलाओं ने खुद शराब माफियाओं के घर बोला हमला रविवार को स्थानीय पुलिस के द्वारा शराब कारोबारी के घर किये गये छापेमारी और शराब भट्ठी को तोड़ने के बाद पुलिस के द्वारा शराब कारोबारी के ऊपर पुलिस के द्वारा किसी प्रकार की करवाई नहीं किये जाने पर बाली टोला के सैकड़ों महादलित परिवार के महिला व पुरुष ने एक टीम बनाकर टेंगराहा परिहारि पंचायत के वार्ड एक के पूर्व वार्ड सदस्य के अगुवाई में शराब निर्माताओं के ठिकाने पर धावा बोल सैकड़ों लीटर शराब निर्माण के लिए ड्रम में रखे कच्चा माल शराब एकत्रित कर स्थानीय थाना सहित जिले के आलाधिकारी को सूचित किया गया.

सूचना के करीब दो घंटे बाद मधेपुरा के उत्पाद विभाग के टीम ने बाली टोला पहुंच ग्रामीणों के द्वारा जब्त किये गये शराब व कच्चा माल जब्त करने के बाद ग्रामीणों के द्वारा बताये शराब निर्माताओं के घर छापेमारी किया गया. लेकिन छापेमारी से पहले ही सभी शराब कारोबारी घर में ताला लगा भागने में कामयाब हो गये थे. इस बाबत पूर्व वार्ड सदस्य अरिका देवी ने बताया कि बाली टोला के दर्जनों घरों में लगातार शराब का निर्माण किया जा रहा है. इस वजह से शाम होते ही टोले में शराबी शराब पीकर हो हंगामा मारपीट करना आम बात हो गया था.

इससे तंग आकर हम सभी टोले के महिलाओं के द्वारा यह कदम उठाया गया है और अब यह सिलसिला शराब कारोबारियो के खिलाफ लगातार जारी रहेगा. ग्रामीणों के द्वारा रमेश सरदार,सुंदर सरदार,सुनील सरदार,श्याम ऋषिदेव,मुकेश सरदार,राजेश सरदार,दीपेन सरदार के घर ग्रामीणों के द्वारा शराब बरामद किए जाने को लेकर उत्पाद पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है. टीम में निरीक्षक भिखारी कुमार, अवर निरीक्षक नीतीश कुमार के साथ-साथ पुलिस बल मौजूद थे. ग्रामीणों के द्वारा कुछ लोगों के घर से शराब बरामद कर रखा गया था. जिसे जब्त कर आवेदन के आधार पर मद्द निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. प्रभुनाथ सिंह, अवर निरीक्षक मद्य निषेध विभाग मधेपुरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें