Bihar News: बिहार के मधेपुरा ज़िले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत बेलोडीह पंचायत के वार्ड नंबर चार में रविवार की शाम को एक दर्दनाक पारिवारिक त्रासदी ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. राजेश राम की पत्नी चंदन देवी (उम्र 28 वर्ष) ने अपनी दो मासूम बेटियों रागिनी कुमारी (5 वर्ष) और निधि कुमारी (3 वर्ष) के साथ जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली. तीनों की मौत की जानकारी सोमवार सुबह हुई, जब पड़ोसियों को घर से कोई हलचल नहीं सुनाई दी.
शादी के बाद से थी प्रताड़ना का शिकार, पिता ने लगाए आरोप
घटना की सूचना मिलते ही मृतका के पिता प्रमोद राम, जो सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत झिटकिया अतलखा गांव के निवासी हैं, मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि 2019 में उन्होंने अपनी बेटी की शादी राजेश राम से की थी. लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की जा रही थी.
प्रमोद राम का कहना है कि चंदन देवी हमेशा सब कुछ सहकर परिवार बचाने की कोशिश करती रही, लेकिन अंततः हालात ने उसे इतना तोड़ दिया कि उसने अपने साथ दो मासूम बेटियों की भी ज़िंदगी खत्म कर दी.
पति खेत में था, लौटने पर मिला बंद दरवाज़ा
पुलिस पूछताछ में राजेश राम ने बताया कि वह मजदूरी करता है और रविवार को खेत में गेहूं बांधने गया था. जब वह शाम को लौटा, तो घर अंदर से बंद था. दरवाज़ा तोड़कर अंदर घुसा तो पत्नी और दोनों बेटियाँ अचेत अवस्था में पड़ी थीं. आनन-फानन में गांव के चिकित्सक को बुलाया गया, लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी.
राजेश ने इसके बाद अपने ससुर को फोन कर घटना की सूचना दी.
ये भी पढ़े: बिहार में नक्सलियों के गुप्त ठिकाने का खुलासा, जंगल से डेटोनेटर-कारतूस और कई दस्तावेज हुए बरामद
थाना अध्यक्ष ने की पुष्टि, ससुराल पक्ष की भूमिका पर उठे सवाल
मुरलीगंज थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस हर संभव एंगल से मामले की जांच कर रही है आत्महत्या के पीछे के कारण, घरेलू हिंसा के आरोप, और पारिवारिक परिस्थितियाँ सभी की जांच की जा रही है.