ग्वालपाड़ा. थाना क्षेत्र अंतर्गत झलारी चौक के पास एनएच 106 पार कर रही महिला को हाइवा ने शुक्रवार को ठोकर मार दी, जिससे महिला जख्मी हो गयी. जख्मी महिला झलारी पंचायत के वार्ड नंबर आठ एराजी तिलाठी निवासी मंजुला देवी है. लोगों ने घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी ले गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मधेपुरा रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

