सिंहेश्वर, मधेपुरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत पटोरी पंचायत स्थित रामपुर वार्ड नंबर 11 में पेड़ सर पर गिरने के कारण एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार एक निजी मकान के अगले हिस्से में लगा कदम के पेड़ की कटाई का काम चल रहा था. इस दौरान काम कर रहे मजदूर के द्वारा तत्काल रास्ते को बंद कर दिया गया था ताकि लोगों की आवाजाही नहीं होने के साथ- साथ कोई दुर्घटना न हो. लेकिन इस बीच एक मंजू देवी अपने भाई प्रकाश कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर मेडिकल कॉलेज से इलाज करवा कर वापस अपने घर रामपुर लौट रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मजदूर द्वारा दोनों भाई बहन को रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन बाइक सवार भाई ने इसे अनदेखा कर दिया उसे लगा कि जब तक पेड़ गिरेगा तब तक वो निकलने में कामयाब हो जायेगा. लेकिन देखते ही देखते पेड़ मंजू देवी के सर पर गिर गया और सर चकनाचूर हो गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही घटना स्थल से सारे मजदूर भाग खड़े हुए. इसके बाद देखते ही देखते ग्रामीणों का भीड़ जमा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष लवकुश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना में पुलिस ने घटनास्थल से एक युवक बिट्टू सिंह को पकड़ लिया है. घटना के समय गृह स्वामी अपने घर पर नहीं थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि गृह स्वामी सुबह 9 बजे अपने काम पर निकल जाता है और देर रात वापस आता है. वहीं दूसरी तरफ बताया गया कि मृतका के पति सुरेश राजभर जो शंकरपुर थाना क्षेत्र के दमगाड़ा के निवासी थे. उनकी भी मौत दो महीने पहले पंजाब में काम करने के दौरान बिजली की करंट से हो गई थी. मृतका अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गई है. मृतका पति के मौत के बाद से अपने मायके में ही रह रही थी. घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष लवकुश कुमार ने बताया कि स्थल पर पहुंचकर एक युवक को हिरासत में लिया गया है. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

