21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ताओं के साथ करेंगे संवाद

12 को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ताओं के साथ करेंगे संवाद

मधेपुरा. राज्य सरकार द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली देने की घोषणा की है. इसके उपरांत एक अगस्त 2025 से जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर लोगों को 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली मिल रही है. उपभोक्ताओं को योजना की संपूर्ण जानकारी देने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इस क्रम में वरीय प्रबंधक राजस्व दीपक कुमार व विद्युत कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार, उदाकिशुगंज कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त 2025 को विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के सभी उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे. संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि उपभोक्ताओं इस योजना के विभिन्न पहलुओं को बेहतर ढंग से समझ सकें. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रत्येक विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में चार संवाद स्थल निर्धारित किये गये हैं. साथ ही जिला मुख्यालय में बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिला मुख्यालय के कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद के साथ अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व सभी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि शामिल होंगे. विद्युत अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. जिले में 69 संवाद स्थलों के माध्यम से लगभग 50 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के साथ मुख्यमंत्री संवाद करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel