मधेपुरा. नगर परिषद के वार्ड नंबर 14 सात महीने से पार्षद विहीन है. इससे वार्ड के विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. वार्ड में विभिन्न जगहों पर कूड़े कचरे का अंबार लगा है. आये दिन कई जगहों पर शादी विवाह मुंडन, मरणोपरांत शांति भोज सहित अन्य मांगलिक कार्यक्रम आयोजित है. इससे आमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव की देखरेख में नगर परिषद के कर्मियों द्वारा साफ-सफाई करवाकर उक्त जगहों पर कूड़ेदान दिया गया. पूर्व पार्षद ने कहा कि वार्ड नंबर-14 पिछले 6-7 महीनों से वार्ड पार्षद विहीन है. इस कारण आये दिन वार्ड में चारों ओर गंदगी फैली रहती है और मुहल्ले में कई जगहों पर पोल पर लाइट भी नहीं है. इस कारण रात्रि के समय आने-जाने वाले आमजनों को परेशानी होती है. इसको लेकर कई बार लिखित व मौखिक रूप से कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी को आवेदन दिया, लेकिन कार्रवाई शून्य हैं. चुनाव को लेकर मुहल्लेवासियों के द्वारा निर्वाचन अधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग पटना, आयुक्त, कोसी प्रमंडल सहरसा व जिलाधिकारी को भी कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन सात महीने बीतने के बाद भी न ही उपचुनाव करवाया गया और न ही कोई ठोस कार्रवाई की गयी. मौके पर पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव, विनोद राय, अरुण केशरी, अखिलेश कुमार, बिनोद केशरी, सफाई सुपरवाइजर विजय कुमार, सफाई कर्मी दीपेन मल्लिक, माला देवी, शीला देवी, दिनेश मल्लिक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

