मुरलीगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर पंचायत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भालनी में छात्राओं के लिए मनरेगा के तहत चेंजिंग रूम का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि चेंजिंग रूम का निर्माण विद्यालय के खेल मैदान के बीचों-बीच किया जा रहा है. इससे बच्चों के खेलने की जगह प्रभावित होगी. ग्रामीणों ने मांग की है कि इसका निर्माण खेल मैदान के किनारे किया जाय. भलनी वार्ड नंबर तीन के निवासी सुमित कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी की ईंट, मिट्टी युक्त स्थानीय बालू और निम्न स्तर के सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ईंट व मसाले इतने कमजोर हैं कि हाथ लगाने मात्र से दीवार गिर जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण स्थल पर प्राक्कलन संबंधी जानकारी या स्वीकृति बोर्ड तक नहीं लगाया गया है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पंचायत टेक्निकल सेल के सहायक को भी दी है. इधर, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार नीलम ने कहा कि भलनी विद्यालय परिसर में चेंजिंग रूम निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत मिली है. कार्य को रुकवा दिया गया है. मामले की जांच करायी जायेगी. मौके पर सुमित कुमार, डिंपल कुमार, निलेश कुमार, राजेश कुमार, रामा कुमार, बौआ कुमार, जीवेश कुमार, प्रभाकर कुमार रतन कुमार, शंभू यादव, दीपक कुमार, रंजीत कुमार, राजेश कुमार, सुबोध कुमार, रणधीर कुमार, धीरज कुमार, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, जंटू कुमार, शिवम कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

