14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाला निर्माण में ग्रामीणों ने गड़बड़ी का लगाया आरोप

नाला निर्माण में ग्रामीणों ने गड़बड़ी का लगाया आरोप

बिहारीगंज.

बिहारीगंज नगर पंचायत कुश्थन वार्ड संख्या एक में बुडको द्वारा बनाये जा रहे नाला निर्माण में ग्रामीणों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि कार्य स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगाया गया है. नाला निर्माण बुडको द्वारा बिहारीगंज नगर पंचायत कुश्थन वार्ड संख्या एक में लगभग 54 लाख रुपया की राशि से कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी बुडको के जेई को दी. नाला निर्माण नाले की सोलिंग में पुराने ईंट व टूटी हुई ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा था. सीमेंट, सरिया, बालू, ईंट घटिया किस्म का उपयोग किया जा रहा है. नाले की समतल ढलाई में सीमेंट की मात्रा कम दिया जा रहा है. सरिया भी स्टीमेंट के अनुसार नहीं दिया गया है. निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल आम समस्या है. स्थानीय वार्ड पार्षद अंजू देवी ने बताया कि बिना जमीन नापी कराये ही नाला निर्माण कराया जा रहा है, जो कि सड़क से मात्र दो या तीन फीट हट कर निर्माण करया जा रहा है. यह सड़क कुछ ही दिनों में चौड़ीकरण होने वाला है. सड़क चौड़ीकरण होने के बाद नाला बना-बनाया नाला बर्बाद हो जाएगा. इसलिए विभाग के द्वारा जमीन नापी कर के निमार्ण कार्य करना चाहिये. बुडको के जेई पूनम कुमारी ने कहा कि निर्माण कार्य की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel