मुरलीगंज.
प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बबीता कुमारी की अध्यक्षता में बैंक कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पंजाब नेशनल बैंक बिहारगंज शाखा प्रबंधक विकास गुप्ता व विपणन कार्यालय के मुर्तजा मुसुर्द सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में बताया गया कि राज्य के 9,817 विकास मित्रों को अब सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा. इसे लेकर सोमवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अधीन संचालित बिहार महादलित विकास मिशन व भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) व पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के बीच करार (एमओयू) हुआ है. इस योजना के तहत, किसी भी आपदा की स्थिति में विकास मित्रों के परिजनों को सरकारी कर्मियों की तरह बीमा का लाभ मिलेगा. साथ ही, उनके बच्चों के जीवन को सुरक्षित करने के उद्देश्य से यह समझौता किया गया है. विकास मित्र स्वयं निर्णय ले सकेंगे कि वे किस बैंक से बीमा करवाना चाहते हैं. अगर भविष्य में किसी विकास मित्र के साथ कोई हादसा होता है तो कॉरपोरेट पैकेज के तहत बैंक खाते से जुड़े होने पर अधिकतम दो करोड़ रुपये तक का बीमा लाभ उपलब्ध होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

