उदाकिशुनगंज. थाना क्षेत्र के उदा और हरैली गांव के बीच कसहा बहियार के समीप एनएच 106 पर बुधवार की शाम सीएसपी संचालक भवेश ठाकुर को गोली मारने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. मामला जख्मी के भाई ब्रजेश कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. ब्रजेश ने बताया है कि उनका भाई भवेश ठाकुर उदा बाजार में सीएसपी चलाता था. भाई बुधवार की शाम उदाकिशुनगंज एसबीआइ शाखा में राशि निकासी कर लौट रहा था. इसी दौरान हरैली और उदाक के बीच बाइक सवार बदमाशों ने भाई को पीछे से गोली मार दिया, जिससे भाई गिर गया. वहीं उनका भाई नजदीक के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए खुद पहुंचा. जख्मी भाई पैसे भरा बैग लेकर अस्पताल पहुंचा. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में जख्मी की स्थिति गंभीर देखते हुए सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनके भाई का इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

