10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश को एकसूत्र में पिरोने में सरदार पटेल की अद्वितीय भूमिका – कुलसचिव

देश को एकसूत्र में पिरोने में सरदार पटेल की अद्वितीय भूमिका - कुलसचिव

एकता पदयात्रा का हुआ आयोजन मधेपुरा. भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय अंतर्गत संचालित माय भारत के तत्वावधान में मंगलवार की सुबह एकता पदयात्रा (यूनिटी मार्च) का आयोजन किया गया. यह पदयात्रा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा से शुरू होकर दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल होते हुए बीएनएमयू शैक्षणिक परिसर तक गयी. इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) व राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का सक्रिय सहयोग रहा. भारतीय राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार थे सरदार पटेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलसचिव प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल एक महान स्वतंत्रता सेनानी व किसान नेता थे. सरदार पटेल देशसेवा की भावना से ओतप्रोत होकर वकालत छोड़कर राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े. उन्होंने कहा कि आज भारत का जो स्वरूप है, वह पटेल की देन है. देश को एकसूत्र में पिरोने में उन्होंने जो अद्वितीय भूमिका निभाई है, वह अविस्मरणीय है. प्रेरणा देते हैं पटेल विशिष्ट अतिथि बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य स्वदेश यादव ने कहा कि सन् 1947 में जब भारत को स्वतंत्रता मिली, तब देश में लगभग 562 देशी रियासतें अस्तित्व में थीं. इन रियासतों को एकजुट कर एक राष्ट्र का स्वरूप देना चुनौतीपूर्ण कार्य था. तत्कालीन गृहमंत्री सरदार पटेल ने अपनी अद्भुत कूटनीति, दृढ़ इच्छाशक्ति और राजनीतिक सूझबूझ के बल पर लगभग सभी रियासतों को भारतीय संघ में विलय कराया. लोगों के दिलों को जोड़ेगी पदयात्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माय भारत की उपनिदेशक हुस्न जहां ने कहा कि लौहपुरुष सरदार पटेल ने बिखरे हुए भारत को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का स्वरूप दिया. उनका अडिग विश्वास था कि भारत एक है, भारत अखंड है और भारत सदा-सर्वदा अखंड रहेगा. इसी सूत्र को केंद्र में रखकर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़ा रहे हैं. एक भारत के लिए समर्पित होने की जरूरत अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि सरदार पटेल के योगदान को याद करने के निमित्त भारत सरकार द्वारा पूरे देश में एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया है. इससे भारत के नागरिकों में एकता व अखंडता की भावना को सुदृढ़ होगी और हम सबों को ””एक भारत -श्रेष्ठ भारत”” के लिए समर्पित होने की प्रेरणा मिलेगी. देश के लिए जीना-मरना होगा कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम समन्वयक (एनएसएस) डॉ सुधांशु शेखर ने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए हमें जाति, धर्म आदि की संकीर्णताओं से ऊपर उठकर एकता के सूत्र में बंधना होगा. हमें प्रथमत और अंततः भारतीय बनना होगा. अपने निहित स्वार्थों से ऊपर उठकर देश के लिए जीना-मरना होगा. पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के प्रारंभ में लौहपुरुष सरदार पटेल व महाविद्यालय के संस्थापक महामना कीर्ति नारायण मंडल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. अतिथियों को अंगवस्त्रम् व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. एनसीसी व स्काउट के बैंड ने देशभक्ति धून बजाया.अंत में सबों ने राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन किया और राष्ट्रीय एकता की शपथ ली. मौके पर प्रो अशोक कुमार, प्रो ललन प्रसाद अद्री, डॉ शंकर कुमार मिश्र, शंभू नारायण यादव, चंदन कुमार, मो इरशाद, किशोर कुमार, डॉ रंजन यादव, जयराज, शंभू कुमार, अमरेश कुमार, डॉ अशोक कुमार अकेला, सौरभ यादव , सौरभ कुमार चौहान, नीतीश कुमार, मो सलमान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel