ग्वालपाड़ा.
अरार थाना क्षेत्र से पुलिस ने आठ लीटर चुलाई शराब के साथ दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एएसआइ धीरज कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम एनएच 106 के समीप डेफरा नहर पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो व्यक्ति को रूकने के लिए कहा, जो पुलिस बल को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल की मदद से हिरासत में लिया गया. वहीं गिरफ्तार व्यक्ति के बाइक से आठ लीटर चुलाई शराब बरामद हुआ. बरामद शराब, बाइक सहित दोनों गिरफ्तार कर थाना लाया. मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. यह जानकारी थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र अमरेंद्र कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

