तस्कर के पास से 25 हजार रुपये नकद , दो मोबाइल जब्त, मामला दर्ज
उदाकिशुनगंज .
थाना मुख्यालय में शुक्रवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना पर स्मैक तस्कर के घर छापेमारी की. इस दौरान 65 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. पुलिस ने नगर परिषद मुख्यालय के वार्ड संख्या 15 के उमेश गुप्ता के पुत्र रवि प्रकाश व उनके साथी वार्ड चार के राजा राम चौरसिया के पुत्र धर्मदेव चौरसिया को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से 65 ग्राम स्मैक, 25400 रुपये नकद, एक पेकिंग मशीन, एक तोलने वाली मशीन, 145 ग्राम जीप लोग बैग, दो मोबाइल बरामद किया है.इस संबंध में उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार को स्मैक तस्कर करने की सूचना मिली. थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारी को सूचना देते हुए कार्रवाई में जुट गये. पुलिस को सूचना मिली कि उदाकिशुनगंज वार्ड संख्या 15 निवासी रवि प्रकाश गुप्ता पिता उमेश प्रसाद गुप्ता अपने घर केआगे बाड़ी में कोरेक्स व अन्य नशीले पदार्थ का बिक्री चोरी-छीपे अपने साथी धर्मदेव चौरसिया के साथ कर रहे है. सूचना पर कार्रवाई के लिए टीम गठित की गयी. पुलिस को देखते ही मौके पर से दो लोगों को भागते देख पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में तस्कर रवि प्रकाश गुप्ता के घर के आगे छुपाकर रखा हुआ स्मैक जैसा मादक पदार्थ, नकद रुपये, पैकिंग मशीन व मोबाइल बरामद किया गया. मादक पदार्थ का क्रय-विक्रय करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर में रवि प्रकाश का पूर्व का मादक पदार्थ तस्करी करने का इतिहास है. उन पर पूर्व में मामला दर्ज है. मामले में वह पूर्व में भी जेल गया था, जबकि दूसरे तस्कर का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. छापेमारी अभियान में पुनि सह थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार, पुअनि गौरव कुमार, पुअनि अजीत कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

