चौसा. प्रखंड क्षेत्र क्षेत्र में शुक्रवार को उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार, एसटीएफ डीएसपी पंकज कुमार ने पुलिस व अर्धसैनिक बलों के साथ छापेमारी की. इस दौरान चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआलगान पूर्वी पंचायत के ग्राम खोपड़िया से रूरल सिंह को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक कट्टा व 11 कारतूस बरामद हुआ. वहीं चौसा थाना कांड संख्या 191/25 के प्राथमिकी अभियुक्त धुरिया गांव के अरविंद यादव उर्फ बाधो यादव को भी गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर अपराध नियंत्रण एवं फरार सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है. गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ चौसा थाना में कांड संख्या 48/25 दर्ज कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

