पुरैनी. थाना क्षेत्र में 18 नवंबर की रात हुई मारपीट व हत्या की घटना में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना ग्राम गणेशपुर वार्ड संख्या 14 में हुई थी. बताया कि अमोद पासवान के घर में चोरी कर भाग रहे चोर दिलखुश कुमार को ग्रामीणों व परिजनों ने पकड़ लिया था. ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी थी, जिससे वह घायल हो गया था. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया. घटना के संबंध में मृतक दिलखुश कुमार के पिता शिवनारायण सिंह ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. आवेदन के आधार पर पुलिस ने 10 नामजद व 15 से 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नामजद अभियुक्त मेघो पासवान व अमोद पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से खून लगा एक जीन्स पैंट भी बरामद किया गया है. दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी दल में चंद्रजीत प्रभाकर, कुंदन पासवान व थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

