15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीपी कॉलेज में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय महिला-पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता आज से

टीपी कॉलेज में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय महिला-पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता आज से

आठ व नौ दिसंबर को रमेश झा महिला महाविद्यालय सहरसा में एथलेटिक्स प्रतियोगिता मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद् द्वारा दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय महिला व पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार से होगा. कुलपति प्रो बीएस झा के आदेशानुसार टीपी कॉलेज में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय महिला व पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू होगी. प्रतियोगिता को लेकर सभी कॉलेजों को आमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है. वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन को लेकर प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई, जिसमें एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर, पीटीआइ नंदन कुमार भारती, सेवानिवृत्त पीटीआइ रामकृष्ण यादव, हामिद रजा, सिकंदर गुप्ता आदि उपस्थित थे. क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद के निदेशक प्रो अबुल फजल और उप निदेशक डॉ जैनेंद्र कुमार ने बताया कि इसके बाद 25 नवंबर को आरएम कॉलेज सहरसा में विजुअल आर्ट्स प्रतियोगिता दो, तीन और चार दिसंबर को पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा में एथलेटिक्स प्रतियोगिता आठ और नौ दिसंबर को रमेश झा महिला महाविद्यालय सहरसा में डांस एंड म्यूजिक प्रतियोगिता 12 से 16 दिसंबर तक एलएनएमएस कॉलेज वीरपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता व 19 और 20 दिसंबर को एमएल टी कॉलेज सहरसा में थियेटरिक्स प्रतियोगिता आयोजित होगी. इस संबंध में आयोजक महाविद्यालयों को पत्र जारी किया जा रहा है. इससे पहले इस साल शतरंज, टेबल टेनिस, लिटरेरी इवेंट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, कबड्डी, हॉकी और फुटबॉल में अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता संपन्न हो चुकी है. अंतर महाविद्यालय खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिता के बाद भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की टीम ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने भी जायेगी. कुलपति प्रो बीएस झा के निर्देशन में इसकी तैयारी भी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel