10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाला दो अपराधी गिरफ्तार

हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाला दो अपराधी गिरफ्तार

मधेपुरा. पुलिस ने बुधवार को सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत राहगीरों से हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी क्रांती कुमार व चंदन कुमार को पुलिस ने लूटी गयी मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. गुरुवार को पुलिस पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता किया. पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि सदर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत खोनवा पुल के पास अपराधियों ने राहगीरों से हथियार के बल पर लूटपाट कर रहा है. थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी. एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मधेपुरा के निर्देशन में टीम गठित की. वहीं परमानंदपुर के पीड़ित प्रदीप कुमार के आवेदन के आधार पर मधेपुरा थाना कांड संख्या-826/25 दर्ज किया. टीम ने जगह-जगह पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. सखुआ स्थित सड़क पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों को रूकने के लिए कहा, जो भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस बल ने दो युवक को बाइक के साथ पकड़ लिया. एक युवक भागने में सफल हो गया. युवक ने नाम क्रांति कुमार व चंदन कुमार बताया. तलाशी लेने पर एक कट्टा, दो गोली व चार मोबाइल बरामद हुआ, जिसमें दो मोबाइल लूटी हुई थी. इस संदर्भ में मधेपुरा थाना कांड संख्या 827/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया. ———– 40 लीटर शराब व शराब निर्माण सामग्री के साथ दो गिरफ्तार मधेपुरा. पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत देसी चुलाई का निर्माण करने वाला आरोपी को 40 लीटर शराब व शराब निर्माण सामग्री के साथ गिरफ्तार किया तथा शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया. गुरुवार को सदर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साहुगढ़ में देसी चुलाई शराब का निर्माण किया जा रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर साहुगढ़ स्थित आरोपी लालू यादव के घर छापेमारी करने पर आरोपी लालू यादव, बाबुल कुमार व 40 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब व देसी चुलाई शराब बनाने का उपकरण गैस सलेन्डर, बडा तशला (डेकची), गैस चुल्हा भट्टी, पाईप लगा के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel