कुमारखंड. श्रीनगर थाना क्षेत्र के अलग- अलग पंचायतों से बुधवार की रात्रि पुलिस ने एक वारंटी व एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार परमानंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह निवासी रघुनंदन सरदार फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं इसरायन बेला पंचायत के वार्ड संख्या एक खुटहरही टोला में शराब पीकर हंगामा करने की सूचना पर पुलिस ने एक शराबी को हिरासत में ले लिया. जांचोंपरांत शराब की पुष्टि करते ही मद्द निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.यह जानकारी थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

