20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाकपा नेता विष्णुदेव मेहता को दी श्रद्धांजलि

भाकपा नेता विष्णुदेव मेहता को दी श्रद्धांजलि

मुरलीगंज. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता व मुरलीगंज के पूर्व अंचल मंत्री कॉमरेड विष्णुदेव मेहता के निधन पर गुरुवार को पैतृक गांव वृंदावन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अंचल मंत्री कामरेड रमेश कुमार शर्मा ने की. सभा को भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने कहा कि कामरेड मेहता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जुझारू व समर्पित नेता थे. उनके निधन से पार्टी और समाज और पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. पार्टी के राज्य परिषद सदस्य शैलेंद्र कुमार व किसान सभा के जिलाध्यक्ष रमण कुमार ने कहा कि विष्णुदेव बाबू भूमि संघर्ष के योद्धा थे और 80 के दशक के बड़े नेता थे. उनके निधन से कम्युनिस्ट आंदोलन को गहरा आघात पहुंचा है. भाकपा अंचल मंत्री रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि हमने एक नेता ही नहीं अपने अभिभावक को खोया है. उन्होंने कहा कि उनके अधूरे कामों को पूरा करना हम सबों की जिम्मेदारी होगी और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगा. मौके पर वरीय नेता अनिल भारती, मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि मो जहांगीर, रौशन यादव, उमाशंकर मुन्ना, रंजीत वर्मा, नित्यानन्द यादव, सुखदेव दास, उमेश मेहता, अजय मेहता, रंजीत कुमार सुमन, उदय मेहता, राधाकांत यादव, प्रकाशचंद्र यादव, सुदिष्ट यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel