23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन की अंतिम सोमवारी आज लाखों श्रद्धालु करेंगे बाबा का जलाभिषेक

पुलिस बल व पदाधिकारियों को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. हालांकि विकट स्थिति में भी श्रद्धालुओं को संभाल लिया गया.

सिंहेश्वर

देवाधिदेव महादेव की नगरी में सावन की चौथी व अंतिम सोमवारी में पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का के साथ- साथ जलाभिषेक करने का अनुमान लगाया जा रहा है. जिसके लिये जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन ने अपनी कमर पुरी तरह से कस ली है. बेहतर व्यवस्था के लिये कई पदाधिकारी व पुलिस बल का स्थान भी पूर्व के सोमवारी से बदलने के साथ- साथ अतिरिक्त बल लगाने का लगाया जा रहा है. यह भी कहा कि अंतिम सोमवारी को पूर्व की अपेक्षा ज्यादा भीड़ होने के अनुमान को झुठलाया नही जा सकता है. इसलिये रविवार रात से ही युवा कार्य में लगे रहेंगे. पिछले सोमवार को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिये स्थानीय युवा, पुलिस बल व पदाधिकारियों को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. हालांकि विकट स्थिति में भी श्रद्धालुओं को संभाल लिया गया.

अं

तिम सोमवारी को सिंहेश्वर में पांच लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना-

बिहार के प्रसिद्ध बाब सिंहेश्वर नाथ मंदिर में पवित्र सावन माह की अंतिम सोमवारी को उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के प्रशासन ने बड़ी तैयारी की है. वहीं बताया की सावन की अंतिम सोमवारी को सिंहेश्वर में पांच लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. इसे देखते हुए मंदिर न्यास समिति ने तैयारियां पूरी की हैं. बाबा नगरी सिंहेश्वर में पवित्र सावन मास के दूसरी सोमवारी को उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर न्यास समिति ने कमर कस ली है. इसके लिए मंदिर की सजावट और व्यवस्था बेहतर की गई है. सावन की सोमवारी में की गई व्यवस्था देख कर श्रद्धालुओं ने रविवार को संतुष्टि जताई. श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है. उन्होंने मंदिर की सजावट और पंडाल की व्यवस्था को सराहा. उन्होंने कहा की अब तक में सबसे बेहतर व्यवस्था किया गया है. मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार खंडेलवाल, सदस्य विजय कुमार सिंह, योग नारायण राय, हरेंद्र मंडल, स्मिता सिंह, मुन्ना ठाकुर सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि श्रावणी मेले की अंतिम सोमवारी को सिंहेश्वर नाथ मंदिर में रविवार शाम से ही मंदिर परिसर में भीड़ जुटने लगी थी. सभी रास्तों से श्रद्धालुओं का जत्था मंदिर पहुंच रहा है. इसे देखते हुए मंदिर न्यास समिति ने मंदिर का पट रात एक बजे खोलने का फैसला लिया है. युवा संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि भीड़ नियंत्रण में लगभग एक सौ युवा को शिफ्ट में लगाया जाएगा. वहीं श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष निखिल कुमार भास्कर ने कहा कि डाक बम सहित सभी बम के लिए महाशिविर का आयोजन किया गया है. इसके साथ- साथ भीड़ नियंत्रण में भी संस्था के युवा लगे रहेंगे.

रविवार को एक लाख श्रद्धालुओं ने किया बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक –

सावन के रविवार को एक लाख श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. सुबह से ही श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए मंदिर पहुंचे. मंदिर परिसर में काफी भीड़ हुई. सोमवार को यह संख्या पांच गुणा होने की संभावना है. डीएम ने अधिकारियों को सतर्क रहने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया है. सभी को समय पर ड्यूटी पर पहुंचने और भीड़ नियंत्रण, वाहन पार्किंग की जिम्मेदारी निभाने का निर्देश दिया गया है. मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सशस्त्र बल और लाठी बल की तैनाती की गई है. ये पैदल गश्त करेंगे और विधि व्यवस्था बनाए रखेंगे. आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सिंहेश्वर थाना को सतर्क किया गया है.

सिंहेश्वर से हजारों डाक बम महादेवपुर घाट के लिए हुए रवाना-

रविवार सुबह सिंहेश्वर से हजारों डाक बम महादेवपुर घाट के लिए रवाना हुए. ये सभी सोमवार को बाबा सिंहेश्वर नाथ का जलाभिषेक करेंगे. डाक बमों के साथ सैकड़ों सेवा बम भी निकले हैं. ये सेवा बम पूरे रास्ते उनकी देखभाल करेंगे. हर साल की तरह इस बार भी सिंहेश्वर क्षेत्र के डाक बम महादेवपुर घाट से गंगा जल भरकर बाबा को अर्पित करेंगे. नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों से युवक, महिलाएं और बच्चे भी इस यात्रा में शामिल हुए हैं. इन्हें कुल 109 किलोमीटर का कठिन रास्ता तय करना है. रविवार शाम को महादेवपुर घाट पहुंचकर गंगा जल रविवार शाम को महादेवपुर घाट पहुंचकर गंगा जल लिया जाएगा. सोमवार सुबह से बाबा नगरी में भक्तों का पहुंचना शुरू हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel