10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दरभंगा में हुए सड़क हादसे में मधेपुरा के तीन लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

मां के इलाज के बाद पटना से घर लौट रहे शंकरपुर थाना क्षेत्र के रायभीर गांव निवासी प्रमोद यादव के पुत्र गुड्डू कुमार की स्कॉर्पियो देर रात भीषण हादसे का शिकार हो गया.

शंकरपुर (मधेपुरा). मां के इलाज के बाद पटना से घर लौट रहे शंकरपुर थाना क्षेत्र के रायभीर गांव निवासी प्रमोद यादव के पुत्र गुड्डू कुमार की स्कॉर्पियो देर रात भीषण हादसे का शिकार हो गया. दरभंगा जिले के दिल्ली मोड़ स्थित ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर जोरदार तरीके से डिवाइडर से टकरा गयी. टक्कर इतनी भयावह थी कि गुड्डू के मामा, मौसा और वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद पूरे प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. तेज रफ्तार बनी मौत का कारण जानकारी के अनुसार, गुड्डू कुमार अपनी मां के इलाज के लिए कुछ रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ स्कॉर्पियो से आईजीआईएमएस पटना गये थे. इलाज कराकर सभी लोग देर रात घर लौट रहे थे. इसी दौरान दिल्ली मोड़ ओवरब्रिज पर वाहन नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया. गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे. कई घायल, दो की स्थिति नाजुक हादसे में गुड्डू कुमार को गंभीर चोटें आयी हैं, वहीं उनकी मां का पैर फ्रैक्चर हो गया है. अन्य दो घायल झरकाहा निवासी अभिमन्यु कुमार और कलहुआ निवासी सुधीर कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई है. सभी घायलों को दिल्ली मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर उमड़ी भीड़, पुलिस ने शुरू की जांच घटना की सूचना मिलते ही यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची. हाईवे गश्ती दल के एसआइ सूर्यनारायण सिंह ने बताया कि सातों घायल सड़क पर बिखरे पड़े थे. सभी को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को सड़क से हटाया गया. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. मृतकों की पहचान -चंदन यादव, चालक, निवासी अरतहाहा (शंकरपुर) – उमेश यादव, निवासी महेसुआ (सदर मधेपुरा) – निर्मल कुमार यादव, निवासी घोड़ियारी हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. पुलिस की मदद से वाहन में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया. तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन चलाने पर पुनः सवाल खड़े हो गये हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel