13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूवीके कॉलेज में तीन दिवसीय विशेष शिविर शुरू

यूवीके कॉलेज में तीन दिवसीय विशेष शिविर शुरू

मधेपुरा. यूवीके कॉलेज में तीन दिवसीय विशेष शिविर शुरू हुआ. उद्घाटनकर्ता डॉ माधवेंद्र ने बताया कि कुलपति डॉ विमलेंदु शेखर झा, कुलसचिव डॉ अशोक कुमार ठाकुर व डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार सिंह के तहत ऑनलाइन पंजीकृत छात्राओं का परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए आईटी सेल के सहयोग से संपन्न कराया. मौके पर डॉ माधवेंद्र ने कहा कि कुलाधिपति सचिवालय के निर्देश के आलोक में त्रुटि शुन्य पंजीयन प्रपत्र के डाउनलोड करने की विधि छात्र-छात्राओं को डेमोंस्ट्रेशन के साथ बतायी गयी. दर्जनों छात्र-छात्रा ग्रुप बनाकर अपने सहपाठियों को सहयोग किया. उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक यह कार्यशाला चलेगी. इसमें सभी छात्र-छात्रा पंजीयन की रसीद को डाउनलोड कर संतुष्ट हो लेंगे कि उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं है. त्रुटि पूर्ण पंजीयन कूपन की छायाप्रति के सुधार के लिए आवेदन के साथ छात्र-छात्रा परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में जमा कर सकेंगे, जिसे समेकित रूप से यूएमआइएस कार्यालय को शुद्धीकरण के लिए भेज दिया जायेगा. इस व्यवस्था से छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों में हर्ष है. छात्र-छात्राओं को नियमित महाविद्यालय के वर्ग तथा कार्यशाला में भाग लेना होगा. ताकि उनके कौशल का विकास हो सके. मौके पर आइटी सेल के मुख्य कार्यकारी निदेशक इंजीनियर डॉ शिप्पु कुमार, प्रो अमरेंद्र झा, प्रो प्रेमनाथ आचार्य, प्रधान लिपिक सामान्य शाखा रंजीत कुमार झा, लेखा प्रभारी अजय कुमार, हरिओम कुमार, अभिनव कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel