बिहारीगंज.
बिहारीगंज मुख्य बाजार गुरुवार को उचक्कों ने सड़क किनारे खड़ी बाइक की डिक्की से 99 हजार रुपये उड़ा लिया. पीड़ित पररिया निवासी अरविंद कुमार ने पुलिस से शिकायत की है. पीड़ित ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक से 99 हजार रुपये निकासी कर बाइक की डिक्की में रखकर गुदरी हाट के सामने बाइक खड़ी कर किराना दुकान चले गये. इसी दौरान बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने 99 हजार रुपये उड़ा लिया. घटना की सूचना पुलिस को दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने कहा कि मामले में आवेदन दिया गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

