बिहारीगंज. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत नया बाजार धर्म कांटा के निकट मक्का व्यापारी के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित नगर पंचायत वार्ड 12 निवासी कैलाश प्रसाद जायसवाल ने बताया कि चोर रात्रि में छत के ऊपर सीढ़ी में लगे गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया, लेकिन तीन कमरे में हम सब परिवार के लोग सो रहे थे और घर अंदर से लॉक होने के कारण एक ही घर का दरवाजा खुला था. चोर रात एक बजे घर में घुस गये और कमरे में रखे करीब दस हजार रुपये की कीमती सामान चोरी कर ली. सुबह उठने के बाद देखा कि रूम का सारा सामान बिखरा पड़ा था. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ दिख रहा है कि चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर एक-एक बिंदु पर बारीकी से जांच किये हैं. सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपितों की पहचान करना शुरू कर दिया गया. घटना की गंभीरता को लेकर आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि परिजनों के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

