सिंहेश्वर. सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के रामपट्टी वार्ड पांच स्थित सरस्वती मंदिर में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत सरस्वती मंदिर समिति के सदस्यों के द्वारा थाना में आवेदन देते हुए बताया गया कि मंदिर के आगे लगे ग्रिल के ऊपर से अज्ञात चोरों ने घुसकर मंदिर के दान पेटी में रखा करीब 50 हजार की राशि लेकर फरार हो गया. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि आवेदन मिला है कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है