सुखासन नदी घाट पर विवाह पंचमी के मौके पर आयोजित मेला में दूसरे दिन का मुख्य आकर्षक पहलवानो के कुश्ती का दंगल रहा सिंहेश्वर. प्रखंड क्षेत्र स्थित सुखासन नदी घाट पर विवाह पंचमी पर आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन महिला वर्ग में प्रयागराज की रोशनी को हरा कर बक्सर की शिवांगी विजेता बनी. महिला वर्ग के चौथे राउंड में बनारस की सोनम पांडे और प्रयागराज के रोशनी के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ. अंत में सोनम पांडे को पटखनी देकर रोशनी फाइनल राउंड में पहुंची. अंतिम मुकाबले में रोशनी को शिवांगी से हार का सामना करना और वे प्रतियोगिता के महिला वर्ग की उपविजेता बनी. इस बीच महिला दंगल देखने के लिए रिकार्ड दर्शक की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ को कंट्रोल करने में आयोजन समिति और स्थानीय प्रशासन के पसीने छूट गए इससे पहले चार दिवसीय सुखासन मेला का मुख्य आकर्षण महिला एवं पुरुष पहलवानों के बीच कुश्ती का दंगल प्रतियोगिता रहा. पड़ोसी देश नेपाल सहित विभिन्न राज्यों से आये एक से एक पहलवानों के दांव पेच देख जुटे दर्शक रोमांचित हुये. कुश्ती के दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व जिला परिषद सदस्य दिनेश यादव, नप के उप मुख्य पार्षद मो परवेज आलम एवं स्थानीय मुखिया सह मेला कमेटी के संयोजक किशोर कुमार पप्पू, मेला कमेटी के अध्यक्ष रूद्र नारायण यादव, पूर्व विधायक चंद्रहास चौपाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी सहित अन्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. वहां इस बीच पहलवानों के हर दांव पेंच पर जमकर तालियां बजी. मुकाबले को देखने के लिए काफी तादाद में दर्शक पहुंचे थे. इस दौरान संयोजक किशोर कुमार पप्पू, अध्यक्ष रुद्रनारायण यादव, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर मेहता, सचिव आकाश, उप सचिव अमरेंद्र कुमार चौपाल, कोषाध्यक्ष मो सलाम, उपकोषाध्यक्ष रोशन कुमार, संगठन मंत्री, मुकेश कुमार मुन्ना, नेहरू कुमार, विक्की कुमार हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे. राजस्थान के टारजन को छपरा के बाबा निर्दोष दास ने हराया प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग पहले दौड़ में यूपी कानपुर के अमन पहलवान एवं मधुबनी बिहार के छोटे पहलवान के बीच काफी कड़ा व रोमांचक मुकाबला हुआ. करीब दस मिनट का दोनों एक दूसरे को पटखनी देने के लिए सभी दांव आजमाया, लेकिन दोनों के बीच मुकाबला अनिर्णीत रहा. दूसरा मुकाबला राजस्थान के छोटा डॉन पहलवान एवं बनारस के आजाद पहलवान के बीच हुआ. इसमें आजाद विजेता बने. इस बीच बरेली के चंद्रशेन पहलवान एवं दिल्ली के जुबेद पहलवान के बीच हुआ मुकाबला भी अनिर्णीत ही रहा. तय समय सीमा के भीतर कोई किसी को पटखनी नही दे पाया. इसके बाद निर्णायक ने मुकाबले को बराबरी पर घोषित किया. तीसरे दौर में राजस्थान के टारजन को छपड़ा के बाबा निर्दोष दास ने हराया. भूकंप रागा एवं जम्मू के सुल्तान के बीच बीच में कड़ा मुकाबला हुआ. इस संघर्षपूर्ण मुकाबले ने जम्मू के सुल्तान विजेता बने. कालू को पटखनी दे कर बसंत थापा विजेता बने चौथे दौर में नेपाल के बसंत थापा एवं हिमाचल प्रदेश के कालू पहलवान के बीच में भी रोमांचक मुकबला हुआ. इसमें कालू को पटखनी दे कर बसंत थापा विजेता बने. मुकाबला बराबरी पर रहा. हरियाणा के साका रागा व नेपाल के गूंगा थापा के बीच हुए की हुए मुकाबले में गूंगा थापा विजयी रही. मैच में सबसे रोमांचक मुकाबला नेपाल के पारस थापा एवं मध्य प्रदेश के काला चीता के बीच में हुआ. जिसमें नेपाल के पारस थापा विजेता बने. जुबेद पहलवान दिल्ली और संदीप रागा के बीच का मुकाबला बराबर का रहा. वहीं चंद्रशेन यादव बरेली और तूफान पहलवान राजस्थान का मुकाबला ड्रा रहा. पंजाब के ठाकुर मस्ताना सिंह को जम्मू कश्मीर के सुल्ताना ने हराया पुरुष वर्ग के सातवे राउंड में पंजाब के ठाकुर मस्ताना सिंह और जम्मू कश्मीर के सुल्ताना के बीच मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा. इसमें जम्मू के सुल्ताना विजेता बने. आठवे राउंड में दिल्ली के जुबेद एवं राजस्थान के संदीप के बीच ड्रा रहा. अगले राउंड में कानू पहलवान हिमाचल और पंजाब के रंगा के बीच मुकाबला बराबर पर रहा. 16वें राउंड में हरियाणा के टाइगर को जम्मू के सुल्तान ने हराया. बाबा निर्दोष ने बाहुबली पहलवान को हरा कर विजेता बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

