बिहारीगंज.
बिहारीगंज नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की लापरवाही के कारण क्षेत्र में कचरे का अंबार लगा हुआहै. लोगों ने कहा कि नगर पंचायत में लाखों रुपया सफाई के नाम पर खर्च करने के बाद विभाग के द्वारा खानापूर्ति की जा रही है. नगर पंचायत बने लगभग चार वर्ष बीत जाने के बाद भी व्यवस्था सही तरीके से पटरी पर नहीं दिख रही है. वार्ड संख्या पांच गर्ल हाई स्कूल गेट के निकट कई दिनों से कचरा उठाव नहीं किया गया. सड़कों पर बिखरा पड़ा है. डस्टबिन सड़कों पर बिखरा पड़ा रहता है. इस कारण स्थानीय लोगों व शिक्षकों के द्वारा कई बार सफाई कर्मी को कचरा उठाने के लिए बोला जाता है, लेकिन नजरअंदाज कर देते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि गली में सड़कों पर कचरा बिखरा पढ़ा रहता है. अगर समय-समय पर कचरा नहीं उठाव किया गया, तो मोहल्ले में संक्रमित बीमारी फैलने का खतरा बढ़ सकता है. नगर पंचायत के द्वारा कही भी कूड़े- का उठा सही समय पर नहीं किया जा रहा है. इसके बाद भी सफाई से संबंधित पदाधिकारियों के लापरवाही के कारण सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

