20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

600 मीटर लंबी सड़क वर्षों से जर्जर, मुहल्लेवासियों ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

सड़क करीब 13 साल पहले बनी थी, लेकिन एक साल के भीतर ही खराब होने लगी थी.

मधेपुरा. शहर के पानी टंकी चौक से पश्चिमी बायपास तक जाने वाली करीब 600 मीटर लंबी सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में है. सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं. बरसात के दिनों में हालात और भी नारकीय हो जाते हैं. इसी को लेकर गुरुवार की रात आजाद नगर के मुहल्लेवासियों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय निवासी सुरज कुमार ने बताया कि यह सड़क करीब 13 साल पहले बनी थी, लेकिन एक साल के भीतर ही खराब होने लगी थी. अब स्थिति यह है कि सड़क पूरी तरह टूट चुकी है. नाला का गंदा पानी लगातार सड़क पर बहने से जलजमाव रहता है, जिससे रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि इस समस्या की अनदेखी कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सदर विधायक प्रो. चंद्रशेखर का घर भी इसी मोहल्ले में है. वे पिछले 15 सालों से विधायक हैं, बावजूद इसके सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई. उन्होंने कहा कि विधायक प्रतिदिन इसी रास्ते से गुजरते हैं, फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है. मुहल्लेवासियों ने चेतावनी दी कि अगर सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं किया गया तो वे आगामी चुनाव में वोट बहिष्कार करेंगे. विरोध प्रदर्शन में पंकज कुमार, उज्जवल कुमार, सतीश यादव समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel