उदाकिशुनगंज /ग्वालपाड़ा . प्रधान जिला जज बलराम दुबे ने शनिवार को व्यवहार न्यायालय उदाकिशुनगंज का निरीक्षण किया. इस दौरान सभी न्यायाधीश व कर्मी मौजूद थे. प्रधान जिला जज ने अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष महेंद्र ठाकुर, महासचिव परमानंद यादव, वरीय अधिवक्ता श्यामल किशोर यादव, सुमन पाठक, विकास सिंह, सोनी कुमारी, मनजीत कुमार को आगामी 13 दिसंबर को होने वाले लोक अदालत अधिक से अधिक सुलहनीय मामले को समझौता के आधार पर समाप्त करवाने की बात कहीं. मौके पर महासचिव परमानंदन यादव ने अधिवक्ताओं के बैठने के लिए बनाये जाने वाले लोइयर हॉल की काम धीमी गति से किये जाने की शिकायत की. महासचिव ने कहा कि संवेदक के द्वारा एक साल पहले स्टेपनर जमीन से ऊपर खरा कर दिया गया है. जिसे जंग खा रही है तथा गुणवत्तापूर्ण काम भी नहीं हो रहा है. न्यायालय स्थित मीटिंग हॉल में प्रधान जिला जज बलराम दुबे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पूजा कुमारी एसीजेएम शंभु दास, एसडीजेएम सुनील कुमार मिश्रा, मुंसिफ दिनेशमणि त्रिपाठी, जज इंचार्ज सह प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरज कुमार चौधरी, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट रतन कुमार पासवान, एसडीपीओ अविनाश कुमार, अधिवक्ता के साथ लोक अदालत में अधिक से अधिक सुलहनीय मामले को समझौते के आधार पर समाप्त करवाने पर चर्चा की गयी. वहीं पीएलवी को ससमय नोटिस करने का निर्देश दिया. वहीं प्रधान जिला जज ने मंडल उप कारा उदाकिशुनगंज का भी निरीक्षण किया. मौके पर एसडीपीओ अविनाश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

