11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नए लेबर कोड से खत्म हो जायेगी परमानेंट नौकरी : इंटक जिला अध्यक्ष

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि नए लेबर कोड लागू होने के बाद देश में स्थायी रोजगार की अवधारणा करीब खत्म हो जायेगी.

मधेपुरा. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि नए लेबर कोड लागू होने के बाद देश में स्थायी रोजगार की अवधारणा करीब खत्म हो जायेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों को हायर एंड फायर का खुला अधिकार दे दिया है. सबसे बड़ा बदलाव यह है कि कंपनियां अब स्थायी नौकरियों को फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट में बदल सकेंगी. मीडिया इसे सुविधाओं की बराबरी बताकर प्रचारित कर रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि ऐसे कर्मचारियों को नौकरी से हटाने पर कोई कम्पेन्सेशन नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि पहले 100 से अधिक कर्मचारियों वाली फैक्टरियों में छंटनी के लिए सरकार की मंजूरी अनिवार्य थी, अब यह सीमा 300 कर दी गयी है. इससे करीब 75 फीसदी कंपनियां बिना अनुमति के किसी भी कर्मचारी को कभी भी निकाल सकेंगी. कई राज्यों में काम के घंटे भी बढ़ाकर फैक्टरियों में 12 और दुकानों में 10 कर दिये गये हैं. इंटक अध्यक्ष ने कहा कि इन प्रावधानों से ट्रेड यूनियनों की प्रासंगिकता समाप्त हो जायेगी और देश गिग इकॉनमी की ओर बढ़ जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel