उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज अनुमंडल के हरैली स्थित अनुमंडलीय रेफरल अस्पताल के इतिहास में आज एक और नई उपलब्धि जुड़ गयी. मंगलवार को अनुमंडलीय रेफरल अस्पताल में पहली बार सिजेरियन ऑपरेशन का शुभारंभ हुआ. अनुमंडलीय उपाध्यक्ष डॉ पीपी राजन के नेतृत्व व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ प्रीति कुमारी, जीएनएम दीनदयाल, अर्चना कुमारी, मौसमी कुमारी व अस्पताल के स्टाफ नर्स आदि की टीम ने ऑपरेशन कर एक महिला का प्रसव कराया. ज्ञात हो कि सिजेरियन ऑपरेशन के शुरू होने से अनुमंडल क्षेत्र के गरीब, लाचार महिला मरीजों को प्रसव कराने में अब नहीं होगी परेशानी, जहां प्राइवेट अस्पताल में मोटी रकम लेने का झंझट खत्म हो गया. बताया कि प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा गांव निवासी मंतोष कुमार की पत्नी रीना कुमारी ने अनुमंडलीय अस्पताल प्रसव के लिए भर्ती हुई थी. गर्भावस्था में जटिलता होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से परिजनों को ऑपरेशन की सलाह दी गयी. जहां अनुमंडलीय रेफरल अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ पीपी राजन के देखरेख में ऑपरेशन कराया. इस दौरान ऑपरेशन से स्वस्थ नवजात लड़के का जन्म हुआ. इस दौरान अस्पताल के स्टाफ ने एक -दूसरे को बधाई दी और मिठाई वितरण किया. उपाधीक्षक पीपी राजन ने कहा कि उन्होंने अपने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ वार्ता कर तुरंत महिला को वार्ड में एडमिट कराया. स्वास्थ्य कर्मियों की सूझबूझ से बाल रोग विशेषज्ञ की सहायता से ऑपरेशन हुआ. उन्होंने बताया कि महिला व उसका बच्चा स्वस्थ है. महिला के परिजनों ने चिकित्सकों का धन्यवाद देते हुए मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया. मौके पर डॉ प्रेम प्रकाश राजन,जीएनएम दीनदयाल, डॉ वेद प्रकाश, जीएनएम अर्चना कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

