मधेपुरा. व्यवहार न्यायालय परिसर में 13 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार रथ को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष विधिक सेवा बलराम दुबे व जिला पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष विधिक सेवा तरनजोत सिंह, जिला न्यायाधीश प्रथम वीरेंद्र चौबे ने झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर प्रधान जिला जज ने कहा कि इस रथ का उद्देश्य आमलोगों तक लोक अदालत के उद्देश्य व लाभ को पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को लोक अदालत की प्रक्रिया को समझना चाहिए ताकि वे सरलता से अपने विवादों का निपटारा करा सकें.
अदालत आपसी सुलह के आधार पर मतभेदों को सुलझाने का सशक्त माध्यम
डीएम ने कहा कि लोक अदालत आपसी सुलह के आधार पर मतभेदों को सुलझाने का सशक्त माध्यम है. ऐसे मंच से कई प्रकार के मामलों का त्वरित और सौहार्दपूर्ण समाधान संभव होता है. विधिक सेवा की सचिव पूजा कुमारी शाह ने कहा कि आगामी लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हों, यही हमारी योजना है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने लंबित मामलों को लेकर लोक अदालत की ओर अग्रसर हों. मौके पर अपर जिला सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार, कुमार ऋषिकेश, सतीश कुमार, धीरेन्द्र कुमार राय, राजेश कुमार, अमित कुमार पांडेय, रघुवीर प्रसाद, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नूतन कुमारी,सब जज प्रथम योगेश कुमार, जेजेड बोर्ड के मनोज कुमार पाठक एसडीजेएम आशुतो़ष अभिमन्यू, प्रशिक्षु न्यायिक दंडाधिकारी पुनम कुमारी व राजीव रंजन, न्यायालय कार्यालय अध्यक्ष आनंद ऋषिदेव, कोर्ट मैनेजर दीपांकर, नाजीर शिव प्रकाश, कुमार सत्यम, गौरव कुमार, राजकुमार, अजीत कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

