20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समन्वयक ने बीसीए विभाग का किया निरीक्षण

समन्वयक ने बीसीए विभाग का किया निरीक्षण

मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग का शुक्रवार को समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की कक्षाएं 18 जुलाई से ही नियमित रूप से चल रही है. विभागाध्यक्ष केके भारती व रूटीन इंचार्ज कुंदन कुमार को यह जिम्मेदारी दी गयी है कि वे सभी विषयों की कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित करायें. उन्होंने बताया कि फिलवक्त प्रत्येक दिन 11 से तीन बजे तक चार कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. शीघ्र ही कक्षाओं का समय दस से दो बजे तक किया जायेगा व इसमें एक घंटा अतिरिक्त पुस्तकालय कार्य तथा अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के लिए निर्धारित किया जायेगा. इसके लिए असीम आनंद को पुस्तकालय प्रभारी व नीतीश कुमार को क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद का प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो बीएस झा के निदेशानुसार प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव के नेतृत्व में विभाग को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. सभी विद्यार्थियों से अपेक्षा है कि वे इसका समुचित लाभ उठाएं और नियमित रूप से कक्षाओं में आयें. उन्होंने बताया कि विभागीय प्रयोगशाला व पुस्तकालय को भी सुव्यवस्थित किया जा रहा है. शीघ्र ही निर्माणाधीन प्रयोगशाला बनकर तैयार हो जायेगी. तदुपरांत पुस्तकालय में रिडिंग टेबल की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने बताया कि विभाग के समग्र विकास के लिए कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है. नियमित रूप से साप्ताहिक विभागीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. विधानसभा चुनाव के बाद एक राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करने की भी योजना है. उन्होंने बताया कि गत दिनों शिक्षक-आभिभावक संवाद का आयोजन किया गया था. इसे प्रत्येक माह आयोजित किया जायेगा. आगे पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का सम्मेलन आयोजित करने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विभाग में प्लेसमेंट सेल का भी गठन किया गया है. इसे सक्रिय किया जायेगा और आवश्यकता पड़ने पर इसका पुनर्गठन किया जायेगा. विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के अच्छे अवसर मिले, इसके लिए विभिन्न संस्थानों से एमओयू करने की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel