मधेपुरा . भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में संयुक्त छात्र संगठन एनएसयूआइ, छात्र राजद, छात्र जदयू, आइसा, भीम आर्मी, छात्र लोजपा रामविलास, युवा शक्ति व एआइएसएफ द्वारा “बीएनएमयू बचाओ छात्र न्याय आंदोलन ” के पांचवें दिन अर्धनग्न प्रदर्शन किया. छात्र नेता प्रदर्शन करते हुए कुलपति कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे. छात्र नेताओं ने कुलपति से मिलने का प्रयास किया, लेकिन मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने बताया कि कुलपति पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा में शिलान्यास कार्यक्रम में गये हैं, जिस पर छात्र नेता आक्रोशित हो गये. छात्र नेताओं ने कहा कि कुलपति को छात्र व पढ़ाई की व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है, सिर्फ और सिर्फ कुलपति पक्षपात एवं राजनीति करने में व्यस्त हैं. छात्र नेता प्रदर्शन के दौरान प्रशासनिक भवन में प्रवेश करते हुए कुलसचिव कार्यालय गये, जहां ताला लगा हुआ था. उसके बाद कुलानुशासक कार्यालय में गये, जहां कुलानुशासक भी कार्यालय में नहीं थे. इसके बाद छात्र नेता डीएसडब्ल्यू कार्यालय पहुंचे तो वहां डीएसडब्ल्यू के साथ कुलानुशासक भी मौजूद थे. इस दौरान छात्र नेता व अधिकारियों के बीच तीखी बहस को देखते हुए पुलिस बल भी बुलायी गयी. इसके बाद छात्र नेता परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय गये, जहां परीक्षा नियंत्रक नहीं थे. छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है