30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मन के नकारात्मक विचारों से होता तनाव : राजयोगिनी भगवती दीदी

मन के नकारात्मक विचारों से होता तनाव : राजयोगिनी भगवती दीदी

मधेपुरा. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मधेपुरा सुख शांति भवन के संचालिका राजयोगी रंजू दीदी द्वारा गोष्ठी व स्वागत सम्मान का कार्यक्रम आयोजन किया, जिसका शुभारंभ ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सीमांचल व राजविराज नेपाल क्षेत्र के मुख्य प्रभारी राजयोगिनी भगवती दीदी, समाज सेवा प्रभाग के क्षेत्रीय संयोजक ब्रह्माकुमारी रंजू दीदी, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ भूपेंद्र मधेपुरा, चार्ट प्रेसिडेंट डॉ एसएन यादव ,जनरल चेयरपर्सन चंद्रशेखर, पूर्व प्रेजिडेंट डॉ आरके पप्पू , सेक्रेटरी डॉ संजय कुमार, बॉयस प्रेसिडेंट इंद्रजीत घोष , लायंस क्लब सिंहेश्वर के अध्यक्ष डॉ एसके सुधाकर, राजेश कुमार, अरविंद प्रांशुका, सेक्रेटरी संजीव कुमार, ब्रह्माकुमार किशोर भाईजी, समाजसेवी विनय वर्धन, पतंजलि योग प्रशिक्षक डॉ एनके निराला ने किया. ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सीमांचल व राजविराज नेपाल क्षेत्र के क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी भगवती दीदी जी ने कहा कि मन में चलने वाले लगातार नकारात्मक विचार वर्तमान में अनेक समस्याओं का कारण बनते है. मन के नकारात्मक विचारों से ही तनाव उत्पन्न होता है. क्षणिक क्रोध या आवेश मनुष्य को कभी न सुधरने वाली भूल कर बैठता है. क्रोध से मानसिक तनाव बढ़ता है. क्रोध से मनुष्य का विवेक नष्ट होता है. क्रोध मूर्खता से शुरू होता है और कई वर्षों के बाद पश्चाताप से समाप्त होता है. क्रोध के कारण मनोबल और आत्मबल कमजोर हो जाता है. क्रोध ही अपराधों के मूल कारण बन जाते हैं, इसलिए वर्तमान में तनाव से मुक्ति के लिए सकारात्मक विचारों की आवश्यकता है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ भूपेंद्र नारायण मधेपुरी ने कहा कि सकारात्मक चिंतन से सहनशीलता आती जिससे कई समस्याओं का समाधान हो जाता है. मन के विचारों का प्रभाव वातावरण पेड़-पौधों तथा दूसरों व स्वयं पर पड़ता है. कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मा कुमार किशोर कुमार व धन्यवाद ज्ञापन समाज सेवा प्रभाग के सदस्य विनय वर्धन उर्फ खोखा यादव ने किया. मौके पर डॉ गोपाल कुमार यादव, डॉ प्रणाम प्रताप सिंह, डॉ यामिनी सिंह, डॉ प्रवीण कुमार, समाजसेवी प्रीति गोपाल, सुधाकर पांडे, रंजन कुमार, सुमन कुमार, उर्मिला अग्रवाल, राजेश कुमार, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ अंजनी कुमार, डॉ हिमांशु कुमार ,व्यावसायी अरविंद प्रांशुका ,सुदेश शर्मा, राकेश कुमार, संजीव कुमार, डॉ एनके निराला, पूर्व प्रमुख विनय वर्धन, अयोध्या प्रसाद, प्रो सतीश कुमार सिंह, ब्रह्माकुमारी दुर्गा बहन, मीरा देवी, विभा देवी, किरण देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें