8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उच्च माध्यमिक विद्यालय मलिया में खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

उच्च माध्यमिक विद्यालय मलिया में खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

मधेपुरा. जिले के सभी विद्यालयों में 25 अप्रैल से विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गया, जो से 27 अप्रैल तक चलेगा. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मलिया में खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवानंद मंडल ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय शिक्षक प्रवीण कुमार ने की. मशाल प्रतियोगिता को संबोधित करते हुये विद्यालय प्रधान ने कहा कि मशाल खेल प्रतियोगिता बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन कर सीआरसी स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे. वैसे तो खेल भाईचारा सीखता ही है, लेकिन इस प्रतियोगिता के द्वारा सुदूर के वैसे खिलाड़ियों को सरकार के द्वारा चुना जा रहा है. इसको मौका नहीं मिल पा रहा वैसे प्रतिभागी सामने आयेंगे और विश्व फलक पर अपनी छाप छोड़ेंगे. शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य निदेशक गुलशन कुमार ने कहा कि मशाल प्रतियोगिता आयोजित हो रहा है. संकुल स्तर पर मई में आयोजन होगा. खिलाड़ियों को हर एक सुविधा का ख्याल रखा जाय. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम दिन 14 वर्ष बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में टीम आर्यभट्ट व शक्ति के बीच मैच हुआ. इसमें आर्यभट्ट टीम ने 42 अंक लेकर प्रथम स्थान और शक्ति टीम ने 28 अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. शेष प्रतियोगिता आगे 26 और 27 को होगी. कार्यक्रम में शिक्षक मो गुलजार अंसारी, चंद्रदीप कुमार, लाल कुमार, राजेश कुमार, राजीव कुमार, आलोक कुमार, रंजीत कुमार, शिक्षिका हीना दीक्षित, शशि कुमारी, विभा कुमारी, काजल कुमारी, खूशबू कुमारी, ओमप्रकाश, डाॅ दिनेश कुमार, दिनेश मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel