19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पेशल ट्रेन की सौगात! त्योहारों पर सफर आसान, सीधी सेवाओं की मांग जोर पकड़ रही

Special train in Purnia: त्योहारों के मद्देनजर पूर्णिया कोर्ट से बिहारीगंज के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू हुई, लेकिन लोगों में इसे नियमित करने और पटना, दिल्ली, अमृतसर तक सीधी सेवाएं बहाल करने की मांग बढ़ रही.

Special train in Purnia: त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की भीड को देखते हुए पूर्णिया कोर्ट व बिहारीगंज के बीच स्पेशल ट्रेन की शुरूआत गुरुवार को हुई. यह ट्रेन पूर्णिया कोर्ट से प्रतिदिन सुबह सात बजकर 45 मिनट पर खुलेगी और नौ बजकर 40 मिनट पर बिहारीगंज पहुंचेगी. पुनः यही ट्रेन 10 बजे बिहारीगंज स्टेशन से खुलेगी और 12 बजकर 05 मिनट पर पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी. हालांकि 31 दिसंबर तक ही परिचालन की अवधि रखने से लोगों में क्षोभ है.

Also read: Task Force:डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर राज्यों ने उठाये गये कदमों की दी जानकारी

स्थानीय लोगों ने डीआरएम को पत्र लिख इस ट्रेन का परिचालन नियमित करने और एक जोड़ी ट्रेन सहरसा तक के लिए देने की मांग की है. इसके साथ बिहारीगंज से दिल्ली व पंजाब तक के लिए सीधी रेल सेवा बहाल करने की भी मांग की है. हालांकि इस ट्रेन के परिचालन पर जाप के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार बंधु, भाजपा के बिपिन कुमार, महादेव चौधरी, राजकुमार उर्फ भकूल यादव, वार्ड पार्षद कन्हैया गुप्ता, मो आजाद, बिष्णुदेव सिंह, मदन जायसवाल, अमित कुमार आदि ने खुशी जाहिर किया है.

Special train in Purnia: पटना, दिल्ली, अमृतसर के लिए मिले सीधी ट्रेन

बिहारीगंज के साथ उदाकिशुनगंज, पुरैनी, चौसा, ग्वालपाड़ा आलमनगर प्रखंड के लोगों को रेलयात्रा की सुविधा सिर्फ बिहारीगंज से ही है. रेल यात्री संघर्ष समिति के सक्रिय कार्यकर्त्ता अनिल कुमार बंधु ने कहा कि काफी जद्दोजहद, लगातार धरना प्रदर्शन के साथ रेल मंडल प्रबंधक समस्तीपुर को स्मार पत्र भेजा गया. तब जाकर बिहारीगंज सहित पूरे अनुमंडल की मांग पूरी हुई. सुबह 10 बजे की ट्रेन से माता-पिता के साथ पूर्णिया की यात्रा को निकले. अरविंद झा ने बताया कि सुबह सवा पांच की ट्रेन छूटने का भय बना रहता था.

Also read: Kolkata Doctor Murder Case: CBI ने घटना के दिन आरजी कर में तैनात दो गार्ड का किया पॉलीग्राफ टेस्ट

10 बजे का समय कई हिसाब से सही है. रेडीमेड, कटिंग कपड़ों के व्यापारी अरुण साहा ने 10 बजे की ट्रेन को यात्रियों सहित व्यापारियों के लिए बेहतर बताया. हंसी मंडल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दीपक कुमार सिंह ने इसे बिहारीगंज की बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि बिहारीगंज से पटना, दिल्ली, अमृतसर, कोलकाता आदि के लिए सीधी सेवा मिले तो और बेहतर होगा. राजेश नायक ने कहा कि अब बड़ी लाइन होने से बिहारीगंज रेलवे स्टेशन देश के बड़े स्थानों से जुड़ सकता है.

Madhepura News in Hindi

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें